Mahendra Singh Dhoni के Retirement पर Shoaib Akhter और Virat Kohli क्या बोले? (BBC Hindi)

1935 Views

Jan 30 2023

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, लोग उनके साथ अपनी यादें ताज़ा कर रहे हैं. धोनी को चाहने वाले ना सिर्फ भारत में मौजूद हैं बल्की सरहद पार मौजूद खिलाड़ी भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते. इन्हीं में से एक हैं पाकिस्तान के जाने माने तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर. धोनी के रिटायरमेंट की घोषणा के कुछ देर बाद ही शोएब ने अपने यूट्यूब पेज पर एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो मे शोएब ने धोनी की कई खूबियों के बारे में बात की. इसके साथ ही भारत के मौजूदा क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने भी एक वीडियो के ज़रिए धोनी के बारे मे अपने विचार साझा किए. विराट ने बताया कि बस की आखिरी सीट पर बैठने वाले धोनी ने कैसे उनकी ज़िंदगी पर बड़ा असर डाला. कई दूसरे खिलाड़ियों भी धोनी को अपने-अपने तारीके से याद कर रहे हैं.

0 Comments

'); }); }); $(document).ready (function (){ $('#downloadPopup .close').click (function (){ $('#downloadPopup, .modal-backdrop').removeClass ('show'); }); });